उबलड में लगी डीपी,विधायक ने किया लोकार्पण



उबलड़ में लगी डीपी,लोगो ने किया स्वागत-- विधायक ने किया लोकार्पण*
आलीराजपुर----सुविधा मिले तो आप इसका लाभ ले कर खेती को लाभ का धंधा बनाये। अपनी आर्थिक स्थिति सुधारे।
उक्त विचार जोबट विधायक सेना पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उबलड़ में  डीपी  के लोकार्पण के अवसर पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहे।
विधायक पटेल ने कहा कि विधायक निधि से यह डीपी आपके गांव में लगाई गई है आप इसका लाभ लेकर अपने खेती का लगभग बढ़ाते हुए अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने का प्रयास करें।
इसके पहले मैंने आप लोगों की मांग पुलिया स्वीकृत कराया था। उसके बाद ग्राम सरपंच की मांग पर यह मांग भी पूरी हो गई है आप मुझे जो भी काम कहेंगे हुए मैं उसे हल करने का प्रयास करूंगी ग्रामीणों की मूलभूत समस्या जैसे बिजली के साथ सड़क पानी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिक अधिक लाभ ग्रामीण जनता को मिले इसका में सदैव प्रयास करती रहूंगी।
इस दौरान ग्राम सरपंच लक्ष्मण सिंह डावर,थापली सरपंच दिलीप चौहान,हीरापुर सरपंच कैलाश चौहान, कलम डावर, वालसिंह डावर, राजू डावर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता माता,बहने और ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form