कलेक्टर पहुँचे बोरकुंडिया,देखी निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल भवन-----
आलीराजपुर----- चंद्रशेखर आजाद नगर तहसील के ग्राम बोरकुंडिया में निर्माणाधीन सीएम राइस स्कूल भवन का निरीक्षण कलेक्टर डॉक्टर बेडकर और जिला पंचायत सीईओ प्रखर सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ का पुष्प माला से स्वागत किया।
भवन की प्रगति धीमी,दिया नोटिस--- कलेक्टर ने निर्माणाधीन भवन की धीमी प्रगति को लेकर नाराजी जताते हुए उन्हें शोकाज नोटिस देने का निर्देश दिया। उक्त भवन का कार्य दिसंबर 24 तक पूर्ण किया जाना था किंतु एजेंसी द्वारा समय पर काम नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि निर्धारित समय पर भवन का कार्य पूरा नहीं होने पर संबंधित एजेंसी के खिलाफ अर्थ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय में कक्षा छठी से दसवीं तक के लिए लगभग पांच सौ छात्र छात्राएं अध्यनरत है। नवनिर्मित भवन की लागत लगभग 20 करोड़ से ज्यादा की है।
विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं से अनौपचारिक चर्चा करते हुए कलेक्टर ने विद्यालय का परीक्षा परिणाम 58% से बढ़कर शब्द प्रतिशत करने के प्रयास करने के निर्देश दिए कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के जीवन का मूलभूत आधार है। शासन द्वारा कई योजनाओं के माध्यम से जिले में शिक्षा का स्तर बढ़ने के प्रयास किया जा रहे हैं। जिला प्रशासन, शिक्षको एवं जिले के सभी अभिभावकों को उद्देश्य को प्राप्त करने का प्रयास किया जाना चाहिए ।कलेक्टर ने स्कूल परिसर में बादाम के पौधे का रोपण भी किया।
इस दौरान एसडीएम एसआर यादव, जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह सोलंकी, प्रभारी सहायक आयुक्त संजय परवाल विद्यालय प्राचार्य श्रीमती सीता डावर सहित अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।

