चायना धागे को लेकर प्रशासन के दावे हुए हवा हवाई
कट्ठीवाड़ा के युवक का धागे से कटा गला स्थिति गंभीर
आलीराजपुरा---जिला प्रशासन का दावा चाइना डोर को लेकर उस समय हवा हवाई हो गया, जब एक युवक अपने पिता के साथ दो पहिया मोटरसाइकिल से आते समय पटेल पब्लिक स्कूल के नजदीक पतंग की डोर की चपेट में आ गया और गला कट गया। अधिक मात्रा में बहते खून के कारण लोगों ने घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी सोनू सिटोले जिला अस्पताल पहुंची और घायल युवक का हाल जाना। घटना के बाद कोतवाली थाने में अज्ञात युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
क्या हे मामला---कट्ठीवाड़ा तहसील के गोलअंबा निवासी डांगी दूर सिंह किराड उम्र 20 साल अपनी दो पहिया मोटरसाइकिल से पिता को लेकर कोर्ट पेशी के लिए आलीराजपुर आ रहा था।
इस दौरान पटेल पब्लिक स्कूल के नजदीक चाइना डोर पतंग के धागे की चपेट में आने के चलते युवक का गला बुरी तरह से कट गया। जिसके चलते खून अत्यधिक मात्रा में निकलने लगा। युवक की हालत देखकर आसपास के राहगीरों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टर भानु मंडलोई ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया गया। हालांकि घायल युवक को प्राथमिक उपचार तो दे दिया गया है लेकिन वर्तमान में उसकी स्थिति सामान्य है। लेकिन गले में गहरी चोट होने के चलते उसे नाक, कान,गला विशेषज्ञ डॉक्टर के साथ अन्य जांच करना भी आवश्यक होगा।
जिला प्रशासन का दावा हुआ हवा हवाई--उल्लेखनीय है कि मकर संक्रांति त्योहार के पूर्व जिला प्रशासन द्वारा चाइना डोर की बिक्री पर रोक के लिए कई बड़े-बड़े दावे किए गए थे, लेकिन आज एक युवक के चाइना डोर की चपेट में आने से जिला प्रशासन के सारे दावे की पोल खुल गई। प्रशासन ने कार्यवाही में खानापूर्ति करते हुए त्योहार के शुरुआती दिनो में सोशल मीडिया में अपने दिशा निर्देश जारी कर दिए। उसके बाद प्रशासन की कभी किसी टीम द्वारा चाइना डोर विक्रेता के यहां पर ना जांच की ना कभी कहीं पर छापेमार कार्रवाई की, जिसके चलते दुकानदार चोरी छिपे चाइना डोर का विक्रय करते रहे। जिसका परिणाम आज एक युवक को भुगतना पड़ा।
क्या बोले डॉक्टर--
घायल युवक के गले से अत्यधिक मात्रा में रक्तस्राव हो रहा था जिस पर टांके लगाकर उसका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। लेकिन मरीज को गले के अंदरूनी हिस्सों में कितना कटाव हुआ है। उसकी बाहर जाकर जांच करवाने के बाद ही सही स्थिति का आकलन हो सकेगा।
~~डॉ भानु मंडलोई जिला अस्पतालअलीराजपुर।

