मिशन D3 नियंत्रण नियमों में एक रूपता को लेकर जिला बैठक सम्पन्न~~~
एक निर्णय पर पेंच बाकी सब मैच
आलीराजपुर~~मिशन D3 को लेकर हुई बैठक में लगभग सभी विषय को लेकर सहमति बन चुकी हैं, लेकिन परिवारों के बिना सहमति के लड़का लड़की के द्वारा शादी करने पर लिए जाने वाले गुनाह को लेकर कमेटी में एक राय नहीं बन सकी। इसलिए उसे क्षेत्रीय स्तर पर बने नियमों को ही यथावत रखने का निर्णय लिया गया है। अंतिम निर्णय कमेटी के पास सुरक्षित होकर 5 मार्च को होने वाले जिला स्तरीय सम्मेलन में सार्वजनिक किया जाएगा।
सामाजिक कार्यकर्ता निलेश अलावा में जानकारी देते हुए बताया कि लगभग जिले में हो रही विभिन्न क्षेत्र की बैठकों में आने वाले सभी सुझावों पर लगभग सहमति बन चुकी है, लेकिन यह एक विषय ही ऐसा है जिस पर कुछ असहमति के स्वर हैं। जिससे आगामी दिनों में ही एकरूपता लाकर संपन्न कर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय की मिशन डी3 को 17 नवंबर से जिला मुख्यालय पर पोस्टर लांच कर क्षेत्रीय स्तर की समितियां बनाकर ग्राम क्षेत्र थाना क्षेत्र की बैठक करने के लिए गांव गांव से निर्णय लेकर सहमति लेने के प्रयास से शुरू हुआ यह मिशन अब विभिन्न चरणों से आगे होता हुआ जिला स्तरीय पटेल, सरपंच, चौकीदार, जनप्रतिनिधियों और जागरूक अधिकारी, कर्मचारियों के सम्मेलन के रूप में होगा। जहां इस पर अंतिम निर्णय लिया जाकर एकरूपता के साथ जिले भर में लागू किया जा सकेगा।
बताते चलें कि मिशन D3 यानी दहेज दारू और डीजे यह समाज पर आर्थिक नुकसान का कारण होकर इस पर रोक लगाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता, जिम्मेदार पटेल, तड़वी, सरपंच, जन प्रतिनिधि अधिकारी, कर्मचारीयों ने मंथन करते हुए इस पर रोक के लिए एक अभियान आरंभ किया था। जो समय के साथ धीरे-धीरे बैठकों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में सहमति का पर्याय बनता दिखा।
सामाजिक कार्यकर्ता नीतीश अलावा ने बताया कि इस संबंध में आवश्यक सुझाव 28 फरवरी तक लिए जा रहे हैं। अपने सुझाव अपने क्षेत्र की विभिन्न कमेटियों तक जा सकते हैं।

