6ग्रामों की हुई बैठक



ग्राम उतावली में 6 ग्रामों की हुई बैठक 
विदेशी शराब अब नहीं चलेगी सामाजिक कार्यों में~~~
आलीराजपुर~~~~आदिवासी सामाजिक संगठनों के द्वारा पिछले कुछ वर्षों में समाज सुधार के लिए किए गए कार्यों मैं धीरे-धीरे सहमति बनती जा रही है। अब समाज के मांगलिक एवं सामाजिक कार्य में विदेशी शराब पर ना केवल पूर्ण रोक रहेगी अपितु,लिया जाना वाला देजा सहित अनावश्यक खर्चों पर रोक के लिए  ग्राम छोटी उतावली में रखी गई बैठक में उपस्थित ग्राम के लोगों ने हाथ उठाकर अपनी सहमति दी है।
अजाक्स जिलाध्यक्ष रतन सिंह रावत और आकाश जिलाध्यक्ष भंगू सिंह तोमर ने प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी जैसे हुए बताया कि लगभग 6 ग्रामो से आए हुए ग्रामवासियों की उपस्थिति के बीच समाज में सामाजिक सुधार लाने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदु पर विचार विमर्श करते हुए ने ने लिए गए। सभी की सर्वसम्मति से इन गांव में सामाजिक एवं मंगलकारी कम में विदेश शराब पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी वही dj तथा देजा पर नियंत्रण, सहित कई रस्म में लाग भाग में भी कटौती की गई है।
इस दौरान तोमर एवं रावत ने विभिन्न बिंदु पर विस्तार से चर्चा की। दौरान विभिन्न बिंदुओं के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं को समझाते हुए इससे सज खूब होने वाले लाभ और हानि को समाज जनों को अवगत कराया। 
इस दौरान फूलसिंह पटेल ग्राम चिखोड़ा,   झंझाड़ियां पटेल ग्राम आंबी,तीसमल पटेल छोटी उतावली,कुंवरसिंह पटेल ग्राम सागबारा,
जेराम तोमर,सोमला पटेल, गिलदार डावर,सामाजिक कार्यकर्ता रागलिया भाई,दशरथ भाई,खा तोमर, सहित चिखोड़ा, आंबी,छोटी उतावली, सागबारा,बड़ी उतावली, खोडजामली के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता पटेल पुजारा भारती गांव डाला कोटवाल सरपंच उपसरपंच फोन चौकीदार एवं समाज के वरिष्ठ उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व जयेस ब्लॉक अध्यक्ष सोंडवा अतुल तोमर ने किया एवं आभार दूरसिंह सोलंकी ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form