अवैध शराब की गाड़ी की टक्कर से छात्र हुआ गम्भीर घायल,1घण्टा रोड बन्द कर किया विरोध
आलीराजपर-- अवैध शराब से भरी गाड़ी की टक्कर से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया घायल छात्र को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद इंदौर रेफर किया गया।जहाँ छात्र कीस्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना से नाराज समाजसेवी नितेश अलावा और कडू सिंह दुधवा के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय के सामने छात्रों की टोली के साथ लगभग एक घंटा रोड बंद कर आबकारी विभाग के निष्क्रिय और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाने की मांग की।
क्या है मामला-- नानपुर रोड के अंबेडकर नगर में अवैध शराब से भरी बोलेरो पिकअप वाहन की टक्कर से आईटीआई में पढ़ने वाला आजाद नगर तहसील के गिरधर ग्राम निवासी छात्र सांवरिया पिता वेस्ता अवासिया को जोरदार टक्कर मारते हुए रोड किनारे विद्युत खंबे से टकराकर गाड़ी पलट गई फल स्वरुप छात्र के सिर में गंभीर चोट आई है।
घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी नितेश अलावा और कादुसिह सिंह डुडवे के साथ अन्य लोग घायल छात्र को जिला अस्पताल लेकर गए और जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे इंदौर के एम वाय अस्पताल रेफर किया गया।
घटना से नाराज,किया चक्का जाम--अवैध शराब के तेज गति से परिवहन करने के दौरान होते हादसों से नाराज समाजसेवी नितेश अलावा और कादुसिंग डोडवे के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय के सामने अन्य छात्रों और लोगो ने आबकारी विभाग के अधिकारियों की निष्क्रियता के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए लगभग एक घण्टा तक चक्का जाम कर दिया,जिसके चलते मार्ग के दोनों और वाहनों की लंबी लम्बी कतार लग गई। इस दौरान पुलिस के एसडीओपी अश्विन कुमार,कोतवाली थाना प्रभारी सोनू शितोले आबकारी विभाग के रावत पहुंचे लेकिन दोनों समाज की ओर सहित अन्य लोगों ने उनकी एक नथुनी और लगातार नारेबाजी करते हुए चक्का जाम करते रहे।
एसडीएम की मानी--- जिले में अपनी कार्यप्रणाली और सरल व्यवहार के चलते एसडीम तपिस पांडे घटना स्थल पर पहुंचे और हमेशा की तरह अपनी बातों से चक्का जाम कर रहे हैं लोगों समझाते हुए उनकी मांगों के हल निकालने के लिए कलेक्टर से बात करने की सलाह दी जिस पर नितेश अलावा और काजल सिंह वीडियो में सहमति जताते हुए कलेक्टर श्रीमती माथुर के पास पहुँचे ओर आबकारी विभाग के निष्क्रिय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनको हटाने की मांग की कलेक्टर ने आबकारी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ शोकाज नोटिस जारी करने के के साथ ही लोगों ने अपनी सहमति जताते हुए अवैध शराब के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई कड़ी करने के मांग की ।
