केंद्रीय बजट पर बोले सरकार के मंत्री नागरसिंह चौहान
विकसित भारत की कल्पना को साकार करने का प्रयास
आलीराजपुर~~केंद्र सरकार का बजट निश्चित रूप से गरीब और मध्यम वर्गी परिवारों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। केंद्रीय बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए एक विकसित भारत की कल्पना को साकार करने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से न केवल रोजगार बढ़ाने का प्रयास किया गया है अपित मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड के माध्यम से देश को सशक्त बनाया जा रहा है।
उक्त विचार प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने जिला भाजपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता में केंद्रीय बजट पर बोलते हुए कहे ।
मंत्री चौहान ने कहा कि बजट में किसाने की आय बढ़ाने के लिए कपास उत्पादकता पर 5 वर्षीय राष्ट्रीय मिशन आरंभ किया जाएगा जिसका उद्देश्य कपास की उत्पादकता में वृद्धि और कपास की अच्छी किस्म को बढ़ावा देना है। इसके अतिरिक्त कि केंद्रीय बजट में वह सब कुछ है, जिसके माध्यम से भारत को योजना अनुसार विकसित भारत किस तरह से बनाया जा सके।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद अनीता चौहान ने कहा कि इस बजट में छात्रों को अपनी शिक्षा में भाषा की कठिनाइयों को दूर करने के लिए भारतीय भाषाओं की पुस्तक डिजिटल रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। वही भारत को विश्व गुरु बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए देश के युवाओं को उन्नत कौशल से लैस करना जरूरी है। इसके लिए इस केंद्रीय बजट में अगले पांच सालों में 50 हजार अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाएं स्थापित करने की योजना की घोषणा की गई है जिनके माध्यम से सरकारी स्कूलों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने में मदद करेगी।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष मकु परवाल ने कहा कि इस बजट में केंद्र सरकार ने सबसे बड़ी राहत गरीब और मध्यम वर्ग को दी है। इसमें 12 लाख सालाना आय पर कर में छूट दी गई है। इस तरह से मध्य वर्गीये कर दाताओं को सरकार के माध्यम से जो छूट दी गई है। उससे वह अपनी बचत का दायरा बढ़ाते हुए अपनी आय को संचित कर सकेंगे।
