जैन नवयुवक परिषद् इन्दौर की तीसरी पारिवारिक सभा में खेले खेल,की भक्ति वंदना
इन्दौर~~-नरेंद्र जैन
अ.भा. श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् शाखा -इन्दौर द्वारा वर्ष 25 का तीसरा पारिवारिक सभा का आयोजन इन्दौर शहर के बाहर बायपास पर पारिवारिक मनोरंजन स्थल के रूप में बने आउटडोर प्ले एरेना पार्क में किया गया।
जहां बच्चों, बड़ों,बालिकाएं, और महिलाओं ने क्रिकेट, फूटबॉल, चेस, गोकार्ट,झिपलाईन, रोपकोर्स सहित अनेक मनोरंजक एवं साहसिक खेलों में भाग लिया । इसके पूर्व सभा में परमात्मा व गुरू भगवंतों के चित्र के समझ संयोजकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया व महिला संयोजिकाओं ने मंगलाचरण की शानदार प्रस्तुति दी ।
इस अवसर पर लगातार दूसरा वर्षीतप करने वाले परिषद् के दम्पत्ति अरूण ज्योति मेहता का बहुमान किया गया, साथ ही 7 जून को करूणा दिवस पर अबोल पशुओं की आत्मा की शांति के लिए आयंबिल करने वाले परिषद् परिजनों को पुरस्कृत भी किया गया ।
अंत में सभी ने सूर्यास्त पूर्व सुस्वादिष्ट भोजन कर सभा को यादगार बनाया । इस सभा के संयोजक पवन-ममता कोठारी, अभय-रीटा चौपड़ा, पंकज-सविता कटारिया, अरूण-ज्योति मेहता, विजय-रिंकू बोहरा, राजेश -खुशबु सालेचा वोहरा, निलेश-रेणुका कोठारी व प्रीतेश-आशिता कांकलिया दम्पत्ति थे । सभा का संचालन शाखा अध्यक्ष जैन नरेंद्र राठौर ने किया व आभार पंकज कटारिया ने माना ।
उक्त आशय की जानकारी सचिव शैलेन्द्र सुराणा ने दी ।
