संगम अस्पताल को लिया सील

जिला मुख्यालय का संगम अस्पताल बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा था


प्रशासन ने किया सील,भर्ती मरीज को भेजा अन्यत्र
आलीराजपुर~~~अवैध रूप से संचालित होते झोलाछापों के अस्पतालों के खिलाफ प्रशासन की लगातार होती कार्रवाई के बावजूद जिला मुख्यालय का संगम अस्पताल बिना जरूरी आवश्यक कागजात के संचालित होने की जानकारी मिलने पर एसडीएम पांडे अपने दल के साथ पहुंचे और अस्पताल को सील करते हुए अस्पताल में भर्ती मरीज को उपचार के लिए अन्य हॉस्पिटल भेजा।
एसडीएम तपीश पांडे ने बताया कि शनि मंदिर के पास संगम अस्पताल बिना लाइसेंस के संचालित होने की जानकारी मिलने पर राजस्व अमले और बीएमओ पटेल की उपस्थिति में संगम अस्पताल पहुंचे।


 वहां उपस्थित  स्थानीय कर्मचारी राठौड से जब एसडीएम पांडे ने अस्पताल संचालित करने के दस्तावेज मांगे तो ना तो अस्पताल का लाइसेंस था और ना ही मेडिकल स्टोर संचालित करने के आवश्यक दस्तावेज थे।


 इसके इसके बावजूद संगम अस्पताल में पिछले चार दिनों से आलीराजपुर तहसील के खंडाला गांव का रूगनाथ भर्ती होकर उपचार ले रहा था। एसडीएम पांडे ने स्थानीय कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए भर्ती मरीज को उपचार के लिए अन्य अस्पताल में भेजने के निर्देश दिए।

 
लाइसेंस ही नहीं~~~ स्वास्थ्य महकमां किस तरह से लापरवाही बरत रहा है इसका बड़ा उदाहरण संगम अस्पताल में देखने को मिला। जिला मुख्यालय का संगम अस्पताल बिना लाइसेंस के और बिना जरूरी दस्तावेज नहीं होने के बाद भी बिना रोक-टोक के अवैध रूप से संचालित हो रहा था। वहीं  गुजरात के बोडेली के संगम अस्पताल के डॉ दत्त  स्थानीय कर्मचारी को फोन पर उपचार करने के निर्देश देते रहते थे। इस तरह के प्रकरण प्रशासन की टीम द्वारा उजागर होने के बाद स्वास्थ्य महकमें  की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।
जनता के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप पर होगी कड़ी कार्यवाही~~~एसडीएम तपीश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर डॉ बेडेकर के निर्देश पर पूरे जिले में अवैध रूप से क्लीनिक संचालित करने वाले लोगो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। प्रशासन की मंशा के अनुसार किसी को भी लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की अनुमति किसी भी स्थिति में नहीं दी जा सकती है।इस तरह के लोगों के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी
इस दौरान नायब तहसीलदार सरिता बालोचा, नायब तहसीलदार मंजू डावर,बीएमओ प्रकाश पटेल, नगरपालिका सीएमओ कमल मुजाल्दे,किशोर बैरागी,गणपत बघेल और अजय किरार उपस्थित थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form