नशे से दूरी हे जरूरी अभियान में खट्टाली पहुंचे एसपी
नशा एक ऐसा जहर जो व्यक्ति,परिवार और समाज का नष्ट करता है ~~एसपी व्यास
आलीराजपुर~~नशा एक ऐसा चढ़ा रहे जो धीरे-धीरे व्यक्ति पर्यावरण समाज का नष्ट कर देता है बुराई से बचने और दूसरों को बचाने की जिम्मेदारी हर नागरिक की है।
उक्त विचार पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने नशे से दूरी है जरूरी अभियान के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खट्टाली एक विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत संबोधित करते हुए कहे।
पुलिस अधीक्षक में कहा जो कोई दिशा में आगे बढ़कर समाज को नशा मुक्त बनाने का प्रयास करना होगा। नशा क्यों व्यक्तिगत समस्या नहीं बल्कि संपूर्ण समाज के लिए चुनौती है और उसका समाधान जन सहयोग संवेदनशीलता और प्रयासों से ही संभव है।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने नशे करने के चलते जिले में हुई विभिन्न घटनाओं का बखान करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से परिवारजनों को भारी मानसिक सामाजिक आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है।
कार्यक्रम के आरंभ में गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक व्यास का पारंपरिक रूप से स्वागत का सम्मानित किया।
करके में उपस्थित युवा लोगों से आग्रह करते हुए पुलिस मित्र बनकर समाज को जागरूक करें।
कार्यक्रम के पश्चात पुलिस अधीक्षक विकास विद्यालय की कक्षा में पहुंचे और विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट एवं चित्र देखें। ईस दौरान उपस्थित विद्यार्थियों ने पुलिस अधीक्षक से खुलकर संवाद किया वहीं पुलिस अधीक्षक व्यास ने भी उनकी मन की जिज्ञासों को धैर्यपूर्वक सुनते हुए जवाब दिए। पुलिस अधीक्षक ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया, नशे से दूरी है जरूरी विषय पर हस्ताक्षर अभियान को नियमित रूप से आगे बढ़ने का आह्वान किया।
