चोरी की घटनाओं से उमरली बंद रख, कलेक्टर, एसपी को ज्ञापन देने आए ग्रामवासी
आलीराजपुर~~ग्राम में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामवासियों ने बुधवार को उमराली ग्राम ने व्यापारियों एवं ग्रामवासियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान को बंद रखकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा।
उल्लेखनीय हे कि पिछले दिनों उमराली ग्राम में सात घरों में ताले टूटने के साथ तीन घरों से नगदी और आभूषणों की चोरी हो गई थी।
जिनमें गिरधारीलाल राठौर के यहां से 3 लाख 50 पचास रुपए नगदी,कमलाबाई घर से 2 लाख 50 हजार रु नगदी और आभूषण एवं मुकेश के घर से 2.5 किलो चांदी और 75 हजार नगदी की चोरी हुई थी ।इसके अलावा कई घरों के ताले टूटे थे।
एक ही रात में इतनी घटनाएं होने से ग्रामवासियों में भय व्याप्त हो गया था।
चोरी की घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामवासी ने चौकी परिसर में एकत्रित होकर ग्राम को पर्याप्त सुरक्षा देने के साथ अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी। बड़ी संख्या में आई महिलाओं ने जमकर नाराजी व्यक्त करते हुए पुलिस पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया था।
क्या हे ज्ञापन में:- ग्रामवासियों की मांग थी पुलिस चौकी ग्राम के बाहर बनी हुई है। पुलिस चौकी पहले की तरह बाजार से संचालित होने के साथ पुलिस बल बढ़कर रात्रि गश्त को बढ़ाया जाए। ग्रामवासियों ने कहां है कि पुलिस चौकी के ग्राम से बाहर जाने के चलते ग्राम में आपराधिक गतिविधियों बढ़ी है, जिसके चलते ग्रामवासियों में डर का माहौल है। क्योंकि पिछली हुई चोरी का खुलासा नहीं होता है और इस बीच और चोरी हो जाती है।
ग्राम वासियों की जान माल की सुरक्षा के लिए पुलिस बाल बढ़ाने के साथ ही व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।

