जोबट पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब
आलीराजपुर~~भूगोल की सूचना पर जोबट पुलिस में एक चार पहिया वाहन में अवैध शराब के परिवहन किए जाने पर वहां और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने अपने विभागीय प्रेस नोट में जानकारी देते हुए बताया कि जोबट पुलिस को महिंद्र एक्सयूवी 500 वाहन क्रमांक MP 09 DY 7823 को रोककर तलाशी ली गई जिसमें 34 पेटी बैक पाइपपर डीलक्स व्हिस्की अवैध मदिरा जप्त करने के साथ ही आरोपी विनोद पिता ज्ञान सिंह द्वार निवासी कोलियाबयड़ा थाना बोरी को गिरफ्तार करते हुए धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से अवैध मदिरा के स्रोत एवं वितरण नेटवर्क के संबंध मेंजानकारी ली जा रही है। जप्त वाहन एवं मदिरा के राजसात करने की प्रक्रिया भी प्रचलन में है।
इसमें जोबट थाना प्रभारी विजय वास्कले सहायक उप निरीक्षक फूलसिंह अजनार आरक्षक मनीष एवं चैन सिंह का सहयोग रहा।
