पुल का काम करते हे पत्रकार



पत्रकार प्रशासन और जनता के बीच पुल की भूमिका निभाता हे~ डावर
नानपुर~~पत्रकार जनता और प्रशासन के बीच की कड़ी है वह पुल की भूमिका निभाता है आप खबर सत्य की कसौटी पर प्रकाशित करें। 
उक्त विचार थाने के नवोदय का थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश डावर ने पत्रकारों के साथ पहली अनौपचारिक परिचय बैठक में बोलते हुए कहे।
बैठक में डावर ने घटना और घटना के बाद की परिस्थितियों पर अपने विचार रखते हुए पत्रकारों का ध्यान खींचते हुए बताया कि खबर के पूर्व उसकी पुष्टि आवश्यक रूप से कर ले। आप हमसे पूरी जानकारी प्राप्त भी कर सकते हैं।
 जिला पुलिस के नशे से हैं दूरी जरूरी अभियान के संदर्भ में पत्रकारों को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी डावर ने बताया कि नशा परिवार के विघटन का कारण बनता है, और उससे कई विकृतियां पैदा होती है। इसीलिए नशे से दूरी होना जरूरी है। डावर ने कहा कि इस अभियान की महत्ता पत्रकार से ज्यादा अच्छा कौन समझ सकता है।इसलिए इस अभियान में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण है ।उनसे आग्रह किया कि वह अपने पत्रकारिता के माध्यम से क्षेत्र के दूरदराज गांवों कस्बों, फलियां में शराबबंदी के  अभियान में सहयोगी भूमिका निभाते रहें।
कार्यक्रम के आरंभ में नवोदित थाना प्रभारी राजेश डावर का स्थान स्थानीय पत्रकारों ने फूल माला से स्वागत अभिनंदन किया। परिचय की औपचारिकता के बाद पत्रकारों ने क्रमशः क्षेत्र की समस्याओं को थाना प्रभारी के सामने रखा। 
वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप क्षीर सागर ने कहा कि नानपुर शांति का टापू है। सभी तीज त्योहार सहित अनेक सामाजिक कार्यक्रम सद्भावना के साथ मनाए जाते हैं।
 वहीं पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद वाणी ने बताया कि कस्बे में तेज गति से चलती दो पहिया मोटरसाइकिल लोगों की परेशानी का कारण बनती है। 
प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश राठौड़ ने स्कूली छात्राओं की छुट्टी के समय पुलिस जवान  तेनात करने का सुझाव दिया।
पत्रकारों द्वारा दिए गए सुझाव और उनकी व्यवहारिक मांगों पर जल्द ही विचार कर उचित कदम उठाने की आश्वासन दिया।
इस दौरान पत्रकार संघ अध्यक्ष मनीष माली, जितेंद्र राज, विवेकानंद गुप्ता, देवेंद्र शुभम, रिजवान शेख, महबूब पठान,कन्हैया राय, फिरोज पठान,मोंटू वर्मा, देवेंद्र वाणी, मुशाहिद खान और महबूब पठान उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी पत्रकारों को थाना प्रभारी राजेश डावर ने नशे से दूरी है जरूरी अभियान को क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया। वहीं  पत्रकारों को शपथ दिलाई।शपथ दिलाई साथ ही क्षेत्र में

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form