असाडपुरा प्रीमियम क्रिकेट लीग का फाइनल
सारेंद्र के तूफानी शतक में बही शौर्य एनआरए
आलीराजपुर~~~
असाडपुरा प्रीमियम लीग के फाइनल में मालवाई हीरोज के बल्लेबाज सारेंद्र गहलोत की शतकीय तूफानी पारी के दम पर शौर्य एनआरए की टीम को हार का सामना करना पड़ा।
असाडपुरा प्रीमियर लीग के फाइनल में मालवाई हीरोस और शौर्य एनआरए के बीच 12 ओवर का फाइनल मैच खेला गया जिसमें मालवाई हीरोस के कप्तान सारेंद्र गेहलोत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान गहलोत का निर्णय गलत साबित हुआ जब उनकी टीम के दो बल्लेबाज जल्द आउट हो गए। इसके बाद कप्तान सारेंद्र ने मैदान संभाला और आते ही अपने आक्रामक तेवर दिखाना आरंभ कर दिए। कप्तान सारेंद्र ने 33 बालों पर 116 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी पारी में तीन चौके और 16 छक्के लगाते हुए क्षेत्ररक्षण कर रही शौर्य एनआरए के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। मालवाई हीरोज के कप्तान ने अंकुरसिंह चौहान 15 बॉल पर 20 रन के साथ बड़ी साझेदारी करते हुए टीम 12ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाने में सफल रही।
जीत का लक्ष्य लेकर उतरी शौर्य एनआरए की टीम कुछ खास नहीं कर सकी। उसके प्रमुख बल्लेबाजों ने निराश किया।
टीम के कप्तान हार्दिक गहलोत 10 बालों में 19 रन और रोनित सोलंकी 21 गेंद पर 47 रनों की पारी खेलते हुए जीत की उम्मीद जगाई,लेकिन मालवाई हीरोज के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के चलते शौर्य एनआरए की टीम 9.5 ओवर में 101रन बना कर आल आउट हो गई।इस तरह मालवाई हीरोस ने 61रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।
