पुलिस अधीक्षक ने किया आम्बुआ थाने का निरीक्षण,लगाए पौधे
हेलमेट बैंक आपकी यात्रा को सुरक्षित बनाता है-एसपी रघुवंश सिंह
आलीराजपुर--- पुलिस अधीक्षक ने आम्बुआ थाना एवं परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना भवन, परिसर में स्वच्छता, अनुशासन के साथ कार्य प्रणाली का निरीक्षण करते हुए हेल्प डेस्क की व्यवस्था के साथ जन सुविधाओं में अधिक सुधार लाने के निर्देश।
आम्बुआ थाने में जन सहयोग से स्थापित हेलमेट बैंक किस तरह ना करते हुए कहा है कि इस जनहितकारी पहल का विस्तार करते हुए इसकी जानकारी आम लोगों तक व्यापक रूप से पहुचाई जाना चाहिए। एसपी सिंह ने कहा कि हेलमेट बैंक जैसा विचार सुरक्षा के प्रति लोगों में जन जागृति लाने के लिए अत्यंत प्रभावशाली सिद्ध होगा जिससे चलते दुर्घटनाओं में कमी लाने में मदद मिलती है।
सबसे भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में वृक्षारोपण करते हुए कहा कि बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के दोहे में प्रत्येक नागरिक की यह जिम्मेदारी है कि यह पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय भूमिका निभाई आपके द्वारा लगाए एक-एक पौधा न केवल पर्यावरण को स्वच्छ बनता है अपितु आने वाली पीढ़ी को भी बेहतर जीवन प्रदान करने में सहायक होता है पर्यावरण की महत्व को देखते हुए पुलिस विभाग भी इस सामाजिक उत्तरदायित्व की तरह नियमित रूप से हरित अभियान को बढ़ावा दे रहा है इसके साथी पुलिस अधीक्षक में उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों एवं आम लोगों से वृक्ष लगाने के साथ लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करने का संकल्प लेने का भी आव्हान किया है।इस तरह के प्रयासों से वातावरण स्वच्छ एवं सुरक्षित रहता है। इसलिये पुलिस और जनता के संयुक्त प्रयासों के चलते ही पौधे लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते है।

