No title



विधायक श्रीमती पटेल ने विधानसभा अध्यक्ष तोमर को लिखा पत्र 
प्रोटोकॉल का हुआ उल्लंघन,निमंत्रण पत्र में नाम नहीं
आलीराजपुर~~~ मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन द्वारा वितरित किए गए निमंत्रण पत्र में जोबट विधायक सेना पटेल का नाम नहीं होने से नाराज विधायक ने मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखते हुए नाराजी व्यक्त किया एवं विधानसभा के लोगो का अपमान करार दिया। पत्र में जिम्मेदार अधिकारियों के कार्यवाही करने की मांग की है।
जोबट विधायक सेना पटेल की मीडिया प्रतिनिधि ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि 1 नवंबर को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र एवं कार्यक्रम सूची में नाम नहीं होने के चलते नाराजी व्यक्त की है। 
श्रीमती पटेल ने कहा एक महिला आदिवासी विधायक का नाम कार्यक्रम से हटाना, न केवल प्रोटोकॉल और प्रशासनिक शिष्टाचार का उल्लंघन है,बल्कि  महिला और आदिवासी जन प्रतिनिधि के सम्मान का भी अपमान है।
विधायक श्रीमती पटेल ने इसे जोबट विधानसभा की जनता का अपमान करार देते हुए कहा कि जिन मतदाताओं के विश्वास और जनप्रतिनिधित्व के कारण में इस पद पर हूं।यह उन हजारों लोगों का भी अपमान है।
इसके साथ ही विधायक श्रीमती पटेल ने इस पूरे प्रकरण की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने एवं भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form