वेन में लगी अचानक आग,लोगो की सक्रियता से
बड़ा हादसा होते बचा---
आलीराजपुर-- बैंक बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास किराए पर कपड़े से भरी एक वैन में अचानक से आग लग गई। वन में कपड़े भारी होने के चलते लोगों की सक्रियता से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
शुक्रवार सुबह एक कपड़ा व्यापारी अपनी निजी वेन क्रमांक GJ06DB-9026 से चांदपुर जा रहा था । इसी दौरान बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास तिराहे पर वह वेन में में अचानक आग लग गई वेन के ड्राइवर को इसकी जानकारी नहीं थी, लेकिन पास खड़े कुछ लोगों ने ड्राइवर को आग लगने की जानकारी दी वैसे ही ड्राइवर वेन से उतर कर बाहर निकल गया। पास खड़े कुछ लोगों ने पानी से वेद में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया।
इसी दौरान नगर पालिका से भी फायर ब्रिगेड और पानी का टैंकर ने आग पर काबू पाया। इसके साथ ही लोगों ने वेन के अंदर रखे कपड़े को बाहर निकाल दिया।
सक्रियता और सहयोग की भावनाओं के चलते वेन में लगी आग से बड़ा हादसा होते-होते बच गया।



