सांसद ने लोकसभा में मनरेगा मजदूरी बढ़ाने की माँग

सांसद चौहान ने पलायन रोकने  मनरेगा में राशि बढ़ाने की मांग लोकसभा में उठाई 


आलीराजपुर-- मनरेगा के अंतर्गत मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने के लिए  क्षेत्रीय सांसद अनीता नागर सिंह चौहान ने लोकसभा में मांग की है।
सांसद श्रीमती चौहान ने  लोकसभा में बोलते हुए कहा कि हमारा जिला ग्रामीण बाहुल्य जिला है। यहां के  निवासरत गरीब किसान भाइयों के परिवार में संख्या के अनुरूप खेती पर्याप्त नहीं है। ऐसे में  संसदीय क्षेत्र के निवासरत ग्रामीणजन गुजरात एवं अन्य राज्यों में मजदूरी हेतु पलायन करते रहे हैं। इसे रोकने के लिए मध्यप्रदेश में मनरेगा की मजदूरी दर को बढ़ाना बेहद आवश्यक है।
सांसद श्रीमती चौहान ने प्रेस वोज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में मनरेगा मजदूरी दर बढ़ाए जाने की अत्यंत आवश्यक मांग की ओर मैने सदन में सभी का ध्यान आकृषित कर बताया कि वर्तमान मजदूरी दर न केवल प्रदेश की भौगोलिक एवं आर्थिक परिस्थितियों के अनुरूप कम है, बल्कि अनेक अन्य राज्यों की तुलना में भी कम निर्धारित है।
 बढ़ती महंगाई, न्यूनतम आजीविका लागत तथा ग्रामीण परिवारों की आय में कमी के चलते यह दर श्रमिकों की बुनियादी आवश्यकताएँ पूरी नहीं कर पा रही है। मनरेगा ग्रामीण गरीबों के लिए सबसे महत्वपूर्ण रोजगार सुरक्षा योजना है, परंतु कम मजदूरी दर के कारण श्रमिकों की सहभागिता घट रही है और वे पलायन को मजबूर हो रहे हैं।
 उक्त जानकारी जिला अस्पताल विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form