टूटी पुलिया की समस्या पहुंची जनसुनवाई में



जयेस ने ग्रामों की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई ने दिया आवेदन~~
आलीराजपुर~~ कट्ठीवाड़ा तहसील के ग्राम बोकडिया को    मोरधी से जोड़ने वाली सड़क पर बनी पुलिया पिछले तीन सालों से टूटी हुई है, जिसके चलते ग्रामीणों को है बाजार आने जाने के साथ छात्रों को स्कूल जाने में भी परेशानियों को सामना करना पड़ता है। ग्रामवासियों सहित  संगठन के सदस्यों ने जयेस के जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश के नेतृत्व में जनसुनवाई ने आवेदन देकर समस्या के जल्द निराकरण की मांग की।


जयस के कार्यकर्ता विक्रम बामनिया एवं ग्राम पंचायत चांदपुर सरपंच राजू मसानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम बोकाडिया से मोरधी को जोड़ने वाली सड़क पर बनी पुलिया पिछले 3 सालों से टूटी हुई है जिसके चलते आसपास के ग्रामीणों को आवागमन के साथ ही स्कूली विद्यार्थियों को भी बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। टूटी पुलिया के चलते आसपास के ग्राम वासियों को पुलिस सहायता हेतु डायल 100 या चिकित्सा सुविधा के लिए 108 एंबुलेंस की सुविधा का लाभ भी नहीं मिल पाता। संगठन के नेताओं ने बताया कि टूटी पुलिया के संदर्भ में पिछले काफी समय से जिम्मेदार अधिकारियों को समय-समय पर आवेदन देकर याद दिलाया जाता रहा है किंतु वे इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इस दौरान जेएस जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश, विक्रम बामनिया, राजू मसानिया, प्रदीप कनेश, विक्रम भिंडे,विजय कनेश,एसीएस जिला अध्यक्ष निलेश राठवा और राहुल रावत,आदम   भिंडे, कैलाश, सुरेश, जग्गू, गोलू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form