भूरिया कुआं में मिली ग्रीड स्वीकृति



कैबिनेट मंत्री चौहान की पहल पर~~
भूरियाकुआं में 33 केवी ग्रीड सहित 2 करोड़ से ज्यादा के विद्युत कार्यों की मिली स्वीकृति  
आलीराजपुर~~ आलीराजपुर तहसील के ग्राम भूरिया कुआं में 2 करोड़ 31 लाख की लागत का 33  केवी ग्रीड के साथ 2 करोड़ 98 लाख से ज्यादा की लागत के लगभग 33 विद्युत कार्य कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान की अनुशंसा पर प्रदेश सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है।
जिला मीडिया प्रभारी हीतेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में विद्युत समस्याओं को दूर करने के लिए स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं, जिसके चलते समीपस्थ ग्राम भूरिया कुआं में 2 करोड़ 31 लाख लागत की 33 केवीए की ग्रीड के sath 2 करोड़ 98 लाख 43 लाख की लागत के लगभग 33 विद्युत कार्य की स्वीकृति प्रदेश सरकार द्वारा दी गई है। विद्युत कार्य के लिए स्वीकृति मिलने के चलते जिले के आलीराजपुर,सोंडवा और कट्ठीवाड़ा विकासखंड के 33 गांव को इसका लाभ मिलेगा। 
शर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के गांव तक पानी बिजली और सड़क को लेकर मंत्री चौहान के द्वारा रोडमेप तैयार कर विकास कार्य को स्वीकृत  दिलवाने के लगातार प्रयास किया जा रहे हैं ।
क्या बोले मंत्री~~क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा की सरकार संकल्पित है जो भी विकास आधारित कार्य किया जाना है उसकी स्वीकृति उनके द्वारा लगातार करवाई जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form