परिषद ने की सोंडवा इकाई की घोषणा



परिषद की
सोंडवा नगर इकाई कार्यकारिणी की हुई घोषणा, 
 आलीराजपुर~~अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सोमवार इकाई के नवीन कार्य करने का गठन रमेश बारिया  प्रांत कार्यकारिणी सदस्य और सानिध्य मांझी की उपस्थिति में किया गया।


दौरान सानिध्य मांझी ने उपस्थित परिषद के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहां है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व्यक्तित्व निर्माण की एक ऐसी फैक्ट्री है, जिसके माध्यम से राष्ट्रवाद का नशा कार्यकर्ताओं में उमड़ता है। परिषद न केवल कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व को निखारता है,अपितु देश सेवा देशभक्ति का पुट भरने का काम करता है।
इनको मिली जिम्मेदारी~~
सोरव सोलंकी नगर मंत्री, अजय सस्तीया नगर सह मंत्री, अजय आवासिया नगर सह मंत्री, हरि कृष्ण आवासिय नगर सह मंत्री रिपुल नगर सह मंत्री, SFD प्रमुख नागर सिंह, SFD सह प्रमुख लालसिंह, प्रकाश,
खेलों भारत प्रमुख रिकेश डावर, सह प्रमुख अरुण आवासिया,
सोशल मीडिया प्रमुख: अनिल रावत, भारत डावर विद्यालय प्रमुख, चंद्र मोहन तोमर, मोहित रावत छात्रावास प्रमुख; संदीप गवले,सह प्रमुख कमलेश रावत, रिपूल आवसिया,
नगर कार्यकारिणी सदस्य : सिद्धार्थ सोलंकी, आकाश आवासीय, अजय सस्तीया, प्रसन्न अवासिया, जगदीश निगवाल राहुल सस्तियां।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form