झोलाछाप के उपचार से एक मरीज की मौत

*झोलाछाप के उपचार से फिर एक ग्रामीण की हुई मौत


जयस और ग्रामीणों ने किया हल्ला,
उचित कार्यवाही की मांग 
नानपुर~~जितेंद्रप्रसाद वाणी
झोलाछाप के नाम से हमेशा सुर्खियों में रहने वाला कस्बा नानपुर एक बार फिर से एक झोलाछाप के उपचार करने से ग्रामीण की मौत बाद से ग्रामीण  प्रशासन की ओर  टक टकी लगाए देख रहे हैं कि आखिरकार और कितने ग्रामीणों को उपचार के नाम पर मौत का का सौदा करना पड़ेगा।
 वही जयस के जिलाध्यक्ष अरविंद कनेश और आदिवासी  विकास परिषद के जिलाध्यक्ष अंगर सिंग ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।


क्या हे मामला~~~नानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेगड़ी निवासी जयराम  पिता गिलदार को सीने में दर्द होने के चलते परीजन  झोलाछाप चिकित्सक बिट्टू दवाखाने पर ले गए थे। जहां मरीज को देखने के बाद उपचार के नाम पर इंजेक्शन लगाकर घर भेज दिया था। घर पहुंचने के पहले ही रास्ते में मरीज की मौत हो गई। मृतक के भाई ने  जयराम की मौत की सूचना  परिजन को दी। इसके बाद परिजन, ग्रामीणों के साथ  झोलाछाप के घर पहुंचे और मरीज की मौत की सूचना डॉक्टर को दी। इसके साथ ही परिजन डॉक्टर को पकड़ कर थाने ले आए। और पुलिस के हवाले कर दिया। 
मृतक के भाई सुखराम ने जानकारी देते बताया कि डॉक्टर बिट्टू विश्वास ने एक इंजेक्शन लगाया और घर जाते रास्ते में  ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही जयस जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश और युवा  अंगर सिंह भी थाने पहुंचे और परिजनों के साथ विरोध दर्ज करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। 
वही जयस के जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश ने कलेक्टर डॉक्टर अरविंद बेड़ेकर से चर्चा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम करने के लिए आलीराजपुर पहुंचाया। जहां तीन डाक्टरों की टीम द्वारा पीएम किया गया।
कड़ी कार्यवाही करने की मांग~~जयस जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश  और युवा अंगर सिंह ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। यदि प्रशासन अवैध झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं करता है तो फिर उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। आगामी दिनों में जिला बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
*जिले के आला अधिकारी नानपुर पहुंचे*
घटना  के आदिवासी समाज एक जुट होकर झोला छाप चिकित्सकों के खिलाफ लामबंद हो गया है। जयस नेताओं ने जिला प्रशासन से आज ही कार्यवाही की मांग की है। इधर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल, एस डी ओ पी राठी सहित अनेक अधिकारियों नानपुर पहुंच कर हर स्थिति का जायजा ले रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form