कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरी का आरोपी

हरि सोलंकी के घर हुई चोरी के आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने धरा 3 लाख नगदी बरामद


आलीराजपुर~~।      असाडपुरा क्षेत्र में हुई चोरी को अंजाम देने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने  गिरफ्तार करने के साथ ही नगदी 3 लाख जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।


पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने अपनी विभागीय प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि        असाडपूरा निवासी फरियादी रश्मि सोलंकी पति हरि सोलंकी ने थाना कोतवाली पर 27 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया था कि 22 जुलाई को दोपहर लगभग 12 बजे उनके पति हरि सोलंकी  द्वारा रुपए से भरी थैली घर पर रखवाई थी। इसी दौरान घी बेचने के बहाने एक महिला पानी मांगने आई पानी लाने के लिए रश्मि सोलंकी घर के अंदर गई। इसी बीच मौका पाकर टेबल पर  रखी 4 लाख 90 हजार रु की थैली लेकर महिला गायब हो गई। कोतवाली थाने में प्रकरण पंजीबद्ध कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल एवं एसडीओपी अश्विनी कुमार के निर्देशन में कोतवाली थाने की टीम का गठन किया गया। घटित टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को देखते हुए संदेही अनिल पिता धीरूभाई वाघरे जाति पारदी निवासी अंबिका चामुंडा नगर थाना गोत्री जिला बड़ौदा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
गुजरात में आरोपी अनिल ने अपनी महिला मित्र तोरल पति राजू चौरसिया के साथ मिलकर रूपयो की थैली चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर ₹3 तीन लाख नगद बरामद किया, शेष राशि  महिला मित्र तोरल को दी। महिला आरोपी तोरल की तलाश की जा रही है।
इनका रहा सहयोग:-कोतवाली थाना प्रभारी सोनू      सितोले सहायक उप निरीक्षक अरुण राठौर, रामकुमार यादव, प्रधान आरक्षक प्रताप डावर आरक्षक गंगाराम, सुमित, गजेंद्र, जितेंद्र, अकरम, संतोष,    सेवकराम तथा सूरत साइबर टीम के प्रधान आरक्षक दिल्ली पर प्रमोद, राहुल एवं संदीप का सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form