विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर महिला मंडल ने की बैठक
जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा, महिलाएं ड्रेस कोड में होंगी सम्मिलित
आलीराजपुर:-विश्व आदिवासी दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए महिला संगठनों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें कार्य व्यवस्था के साथ पारंपरिक गणवेश पहनने को लेकर निर्णय लिए गए हैं।
उल्लेखनीय हे कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस को लेकर आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम आलीराजपुर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया हैं। जिसकी तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर चल रहा हैं।
इसमें आदिवासी समाज महिला मंडल ने भी बैठक कर विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिए कार्ययोजना बनाई। कार्यक्रम में महिलाऐ भी अपनी संस्कृति के अनुरूप ड्रेस कोड में सम्मिलित होगी। सांस्कृतिक एकता महारेली में क्षेत्रवार सांस्कृतिक नृत्य के साथ ही प्रस्तुति दी जायेगी।
इस वर्ष महिलाए भी कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेगी।
बैठक में संगीता चौहान, विद्या बडोले,विजिया चोगाड़,जमना बघेल,गुलाबी तोमर, मनीषा बगोले ,शीला ओहरिया, अन्नू चौहान, मिना कनेश,मनीषा जमरा, तारा सस्तिया, अनीता चौहान, कर्मिला जमरा, कमला मौर्य, रमिला रावत, कजीता चौहान एवं बिंदु मोरी आदि उपस्थित थे।
