ओपीएस की मांग और ई उपस्थिति के विरोध में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जिले की भौगोलिक स्थिति समझे शासन प्रशासन~~राजेश वाघेला
आलीराजपुर:- ओपीएस और ई उपस्थिति के विरोध के साथ शिक्षकों की अन्य समस्याओं को लेकर शिक्षक संघ के विभिन्न संगठनों ने कलेक्टर डॉ अरविंद बेड़ेकर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज करा रहे थे।
शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश आर वाघेला ने अपने साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन प्रशासन इस जिले की भौगोलिक स्थिति को समझे। क्योंकि जिले के अधिकांश दूर दराज स्कूल क्षेत्र में आवागमन के साधन नहीं होने के साथ में ही मोबाइल नेटवर्क परेशान करता है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल पहुंचे शिक्षकों के लिए ई उपस्थिति से अपनी उपस्थिति दर्ज करना संभव नहीं है।
कर्मचारी नेता वाघेला ने बताया कि ई उपस्थित का मतलब शिक्षकों की कार्य प्रणाली पर शंका करना।
शासन ई उपस्थिति को ही कार्य करने, कराने का आधार बनाना चाहता हे तो सभी विभागों के कर्मचारियों के लिए लागू करना चाहिए।
शासन का यह कदम अव्यावहारिक है।शिक्षकों को शिक्षण कार्यों के अतिरिक्त छात्रों के संस्था हित संबंधी व्यक्तिगत कार्यों , अपार आईडी, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता, जैसे कामों को करने के लिय स्कूल क्षेत्र के बाहर भी जाकर सहयोगी भूमिका निभाना पड़ती है।
इस अवसर पर लाल सिंह डावर, रुमाल सिंह मौर्य, रमेश सोलंकी, अजय डावर,प्रेम सिंह जामोद,धन्ना गा, अमनसिंह चौहान, थान सिंह भयड़िया, वाल सिंह रावत, टीना वसुनिया,वर्षा चौहान, सरिता शर्मा,पूर्णिमा व्यास, विद्या बांदोड सहित बड़ी संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित थे।

