बात~~नशे से दूरी जरुरी अभियान



नशे से दूरी अभियान बना बच्चों की आवाज
किए सवाल तो एसपी ने दिए जवाब
जिले के हर कार्यक्रम में होता शराब का सेवन तो कैसे रुकेगा शराब का सेवन
आलीराजपुर~~नशे से दूरी है जरूरी अभियान के दूसरे दिन स्थानीय सर प्रताप हायर सेकेंडरी स्कूल में पुलिस अधीक्षक अपने दल के साथ पहुंचे और स्कूली बच्चों से नशे से दूर रहने के संदर्भ में चर्चा की।


कार्यक्रम में उस समय उपस्थित सभी चुप हो गए जब एक छात्रा ने तीर की तरह चुभता सवाल पुलिस अधीक्षक से पूछा लिया, सर जिले के अधिकांश कार्यक्रमों में शराब का सेवन होता है, ऐसे में कैसे रुकेगा शराब का चलन। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने भी उत्साहित छात्र की जिज्ञासा को शांत करते हुए कहा कि यह जिला आदिवासी बहुल होने के चलते सामाजिक रूप से सभी कार्यक्रमों में शराब का प्रचलन होता रहता है,ऐसे में अचानक ही शराब छोड़ना बड़ा मुश्किल है। इसीलिए चरणबद्ध  और शासन  द्वारा चलाए गए प्रयासों के बल पर आम जनता के सकारात्मक और बदलते हुए रुख के चलते एक दिन जिले में शराब बंदी निश्चित रूप से होगी। इसके बाद भी कई छात्रों ने पुलिस अधीक्षक से शराब से संबंधित कई रोचक सवाल किए, तो पुलिस अधीक्षक व्यास ने भी सरलता बच्चों के हर सवाल का जवाब विस्तार से दिया। जिले में शायद यह पहला अवसर होगा जब एसपी से  छात्रों ने खुले मन से स्पष्ट रूप से सवाल किए।


अमूमन पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के नेतृत्व में जिले में चलाए जा रहे हैं इस अभियान अभियान से हायर सेकेंडरी स्कूल में स्कूली छात्राओं द्वारा जिस तरीके से शराब बंदी को लेकर अपने मन में उठते सवालों को पुलिस अधीक्षक के सामने परोसा और पुलिस अधीक्षक ने भी अपनी  वॉकपटूता के माध्यम से बच्चों के मन से उठते सवालों का सरल अंदाज में जवाब दिया जिसके चलते ऐसा प्रतीत होता है कि जिला पुलिस का यह अभियान अपने प्रयासों पर खरा उतरता दिखाई दे रहा है। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने कहा कि नशा एक ऐसा जहर है जो धीरे-धीरे व्यक्ति के शरीर मन परिवार और समाज को नष्ट करता है। विशेष रूप से युवा वर्ग को जागरुक होकर इसके खिलाफ खड़े होने की आवश्यकता है। नशा सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं बल्कि संपूर्ण सामाजिक ताने-बाने की समस्या है जिसका समाधान जन्म सहयोग संवेदनशीलता और सतत प्रयासों के चलते ही संभव है। पुलिस अधीक्षक व्यास ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहां है कि वे अपने माता-पिता एवं परिजनों को नशा मुक्ति के लिए संकल्प दिलाए। इस दौरान एसडीओपी अश्विनी कुमार, कोतवाली थाना प्रभारी सोनू शितोले एवं स्कूल का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form