पुलिस का जनजागरूकता अभियान

पुलिस का नशे से दूरी अभियान आरंभ


श्रावण के शेरे के बीच निकली रेली
आलीराजपुर~~ समाज की सबसे बुरी विकृति शराब से दूरी जरुरी को लेकर जिला पुलिस के 15 दिवसीय जागरूकता अभियान  का आरंभ रैली के माध्यम से आरंभ किया।


 पुलिस कंट्रोल रूम से आरंभ हुई  रैली को कलेक्टर डॉ बेडेकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई फतेह क्लब मैदान पर पहुंची। जहां कलेक्टर ने नशा मुक्ति की सामूहिक शपथ दिलाई। 
अधीक्षक राजेश व्यास ने जानकारी देते हैं बताया कि 15 जुलाई से 30 जुलाई तक प्रदेश मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर जन जागरूकता अभियान विभिन्न समाज सेवी संगठनों और आम जनता के सहयोग से चलाया जाएगा। 


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि  स्वस्थ और सशक्त  परिवार,समाज शहर के लिए नशे से दूरी जरुरी है। परिवार समाज के लिए नशा ही हानिकारक होता है इसलिए नशे से दूरी के लिए जिला पुलिस 15 दिवसीय चरणबद्ध जागरुकता अभियान चलाएगा।


इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने आमजन को संदेश देते हुए कहां है कि  नशा ना केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है,अपितु उसके परिवार और समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है।
जन जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एनसीसी स्काउट के कैडेट, खेल प्रशिक्षक सामाजिक संगठन एवं गणमान्य नागरिक शासकीय अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए। 
रैली में कलेक्टर डॉ बेडेकर, पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रखर सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल,एसडीएम तपिश पांडे,डिप्टी कलेक्टर  जेपी अग्रवाल, तहसीलदार सविता राठी,एसडीओपी राठी, आरआई रंधावा,कोतवाली थाना प्रभारी सोनू  शितोले भी पैदल मार्च करते हुए लोगों को नशा मुक्ति का संदेश देते दिखाई दिए। 
पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने कहा कि नशे से हैं दूरी जरूरी का मुख्य उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह अभियान जिले के सभी थाना क्षेत्र में लगातार संचालित होकर ग्राम,कस्बे, शहर के लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया जाता रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form