नानपुर में एसडीएम की बड़ी कार्यवाही
अवैध झोलाछाप के घरों पर कार्यवाही,चली चर्चा बाकी के अवैधो पर कब होगी कार्यवाही
आलीराजपुर~~लंबे समय बाद ही सही नानपुर के तीन अवैध झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ आखिरकार एसडीएम ने छापामार कार्रवाई करते हुए उनके वैध दस्तावेज नहीं होने के साथ बड़ी मात्रा में दवाइयां जप्त कर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को कार्रवाई करने की निर्देश दिए।
एसडीएम तपिस पांडे जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर डॉक्टर बेडेकर के निर्देश पर जिले में संचालित अवैध हेल्थ क्लीनिक के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।इसके तारतम्य में ग्राम नानपुर में माली मोहल्ले में अपूर्व राय द्वारा दंत चिकित्सक के रूप में क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था वही प्रकाश मंडल द्वारा घर में ही होम नर्सिंग का संचालन किया जा रहा था।उनके पास मौके पर एलोपैथिक इलाज करने संबंधित कोई मूल दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए हैं।
एसडीएम पांडे ने बताया कि बगैर किसी डिग्री के अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को सील करने की कार्रवाई की गई है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को अवैध डॉक्टर के खिलाफ प्रकरण तैयार कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान क्लीनिक में उपयोग में ली जा रही है दवाइयां को जप्त किया गया। जैसे ही एसडीएम तपिश पांडे ने नानपुर के अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों पर छापामार कार्रवाई की तो ग्राम के बाकी संचालित करने वाले झोलाछाप अपनी दुकान बंद कर लापता हो गए।
बड़ा सवाल कार्यवाही होगी या फाइलों में सिसकेगी~~~ एसडीएम की अवैध झोलाछापों के विरुद्ध की गई कार्यवाही को ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अपनी जांच का दायरा आगे बढ़ाते हुई अंजाम तक पहुंचाते हे या फिर कार्यवाही के लिए पत्र लिखा करके अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि उसके पहले भी ग्राम के लगभग 18 अवैध रूप से संचालित झोलाछापों पर प्रशासन के जिम्मेदार द्वारा कार्रवाई कर स्थानीय थाने पर पत्र लिखकर उनके खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन लंबे समय बाद भी ना तो थाने से कार्यवाही आगे बढ़ी और ना ही ब्लाक मेडिकल ऑफिसर ने आगे कार्यवाही क्यों नहीं बढ़ी ,इसका संज्ञान लिया,ऐसे में व्यवस्था में विसंगति होने की बात कही जा रही है । इसके बावजूद लोग इंतजार कर रहे, अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है।
वस्तुत एसडीएम तपिस पांडे की इस कार्रवाई के बाद ग्राम नानपुर में यह चर्चा चल पड़ी है कि बाकी के अवैध झोलाछाप क्लिनिको पर कब तक कार्रवाई होगी।
इस दौरान तहसीलदार श्रीमती सविता राठी ग्राम पटवारी एवं राजस्व अमला सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


