No title

हर घर तिरंगा अभियान में पुलिस बैंड की देशभक्ति धुन ने जगाया देश भक्ति का जज्बा 


आलीराजपुर~~हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान देने के साथ राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से जिला पुलिस अधीक्षक भागवत       विरदे  के निर्देशन में जिला पुलिस बैंड ने स्थानीय बस स्टैंड पर देशभक्ति से ओतप्रोत मनमोहन संगीतिक प्रस्तुति दी। पुलिस बैंड की इस देशभक्ति के धुनों को प्रस्तुति न केवल बस स्टैंड परिसर गुंजा अपितू आम लोगों के मन में भी देशभक्ति का ज्वार गूंजायमान होने लगा।
पुलिस अधीक्षक विरदे ने इस दौरान कहा की आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत होने वाली तिरंगा यात्रा अभियान के अंतर्गत पुलिस बैंड ने बस स्टैंड पर देशभक्ति के सुरों की मनमोहक प्रस्तुति दी। जिला पुलिस हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए देशभक्ति की भावना को आने वाली वीडियो तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। 
जिला पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वह 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने घरों प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों पर तिरंगा ध्वज फहराकर इस अभियान को सफल बनाने के साथ देश की स्वतंत्रता अखंडता एवं गौरव को सशक्त बनाने में अपना योगदान दे। 
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल एसडीओपी अश्विनी कुमार,रक्षित निरीक्षक ईनोद रंधावा, कोतवाली थाना प्रभारी सोनू शितोले सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों एवं आम लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form