कलेक्टर ने दिए निर्देश~~



सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर के निर्देश
आलीराजपुर,नानपुर,आजादनगर,जोबट बस स्‍टेण्‍ड से हटाए अतिक्रमण 
आलीराजपुर ~~सुरक्षा समिति की मासिक बैठक कलेक्‍ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित हुई ।
बैठक में कलेक्टर डॉ बेडेकर ने आलीराजपुर, जोबट,नानपुर और आजादनगर बस स्टैंड आसपास  काफी अतिक्रमण है, जिसके चलते बस एवं अन्य वाहनों के आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में स्थानीय निवासियों को जाम जैसी स्थितियों का भी सामना करना पड़ता है। कलेक्टर ने अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उक्त सभी स्थानों से जल्द अतिक्रमण हटाए या चालानी कार्रवाई करते हुए उन्हें अंतिम चेतावनी दें। 
बैठक में कलेक्टर ने छकतला--फुलमाल मार्ग पर स्पीड ब्रेकर निर्माण के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
बैठक में जिले में  ओवरलोडिंग की समस्या, पार्किग समस्या , सड़क संकेतक की उपलब्धता के संबंध में चर्चा की गई, जिससे दुर्घटनाओं  को कम किया जा सके । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्‍यक्षता में  सुप्रीम कोर्ट द्वारा मोटरयान अधिनियम 1988 के अतंर्गत सड़क दुर्घटनाओं की मॉनिटरिंग करने एवं सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए गठित जिला स्तरीय  इस बैठक में जिले में  ओवरलोडिंग की समस्या, , पार्किग समस्या , सड़क संकेतक की उपलब्धता के विषयों पर चर्चा की गई,  जिससे दुर्घटनाओं  को कम किया जा सके ।
बैठक में कलेक्टर ने नगर पालिका एवं पुलिस विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि आलीराजपुर हाट वाले दिन पशु हाट को राक्‍शा नदी के किनारे लगाने के निर्देश दिए जिससे शहर में आवाजाही में परेशानी न हो । इस दौरान उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि igot कर्मयोगी पर रोड सेफ्टी मॉड्यूल पर प्रशिक्षण लेने को कहा साथ ही हिट एंड रन के 5 प्रकरणों पर तीव्र  कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही शहरी क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था का दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित  अधिकारियों को दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form