जनपद समीक्षा बैठक में विधायक के कड़े तेवर
हैंडपंप की मरम्मत नहीं, बच्चे, महिलाएं दूर दूर से पानी लाने को मजबूर~~~विधायक पटेल
आलीराजपुर~~क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था बदहाल है, और जिम्मेदार लापरवाह बने हुए है। इसका परिणाम यह हो रहा है कि हैंड पंप की महीना तक हैंड पंप की मरम्मत नहीं हो पा रही है। क्योंकि उसके सामान समय पर नहीं आप आ रहे हैं। जिसके चलते बच्चे एवं महिलाएं दूर-दूर से पानी लाने को मजबूर हो रहे हैं।
उक्त विचार जोबट विधायक सेना पटेल ने जनपद पंचायत चंद्रशेखर आजाद नगर में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्तकिया।
विधायक पटेल ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहां है कि क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही है,लेकिन अधिकारी केवल कागजी दावे और बयान बाजी कर रहे हैं। हर घर नल जल योजना मैं बनी पानी की टंकियां नाम के लिए खड़ी है लेकिन उसमें पानी नहीं मिलता।
विधायक सेना पटेल और जनपद अध्यक्ष जगदीश गणावा पीएचई विभाग की कार्य प्रणाली को लेकर काफी नाराज दिखे।
शिक्षा विभाग अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कई ग्रामीण विद्यालयों में शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते हैं जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बैठक में बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा द्वारा लोगों के काम में अनावश्यक देरी करने को लेकर विधायक ने बैंक प्रबंधक यह समझ नाराजी व्यक्त करते हुए लोगों के कम समय पर करने के निर्देश दिए।
