कलेक्टर का संदेश~
HAPPY DIPAWALI & NEW YEAR
जिलेवासियों~~~
AALIRAJPUR ~~
आलीराजपुर~~कलेक्टर नीतू माथुर ने जिले वासियों को दीपावली एवं नए वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि दीपावली त्योहार पर आप स्वदेशी वस्तुओं का अपने घरों में उपयोग करने के साथ ही अपने रिश्तेदारों परिचितों को भी स्वदेशी निर्मित वस्तुएं भेंट करें।
कलेक्टर नीतू माथुर ने कहा है कि स्थानीय बाजारों को बढ़ावा देते हुए स्वदेशी उत्पादों को खरीदें जिससे घरेलू उद्योगों को बढ़ावा तो मिलता ही है अभी तो रोजगार के अवसर भी पैदा होते हैं। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होने के साथ भी आत्मनिर्भरता भी बढ़ती हैं और इसी तरह की हमारे प्रयास हमारी सांस्कृतिक पहचान को सशक्त बनाते हैं।
इसके साथ ही कलेक्टर श्रीमती माथुर ने कहां है कि आप दीपावली त्योहार बहुत ही सुरक्षित तरीके से मनाए विशेष कर फटाखे का उपयोग करते समय उसके सुरक्षा मानकों का ध्यान रखें।
