ग्रामों के भ्रमण पर दिखी लापरवाही,स्वास्थ महकमे के कर्मचारी पर करे कार्यवाही
कलेक्टर बनी शिक्षक, छात्रों को पढ़ाई करने की दी टिप्स
आलीराजपुर~~नवोदित कलेक्टर अपनी पदस्थापना के बाद से जिले की भोगोलिक संरचना के साथ शासन की योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं, या नहीं, जिम्मेदार कर्मचारी किस तरह से अपने विभाग की गतिविधियों को आम लोगों के लिए संचालित कर रहे हैं देखने,समझने के लिए लगातार प्रवास कर रही है।
इस दौरान श्रीमती माथुर स्कूल में शिक्षक बन बच्चों को पढ़ाई कैसे करने के टिप्स दिए तो मध्यान भोजन में विसंगतियों को लेकर समूह पर कार्यवाही करने के साथ स्वास्थ केंद्रों में मिलती लापरवाही पर कड़ी नाराजगी दिखाई।
बुधवार को सुबह कलेक्टर श्रीमती माथुर ने ग्राम सेजगांव के प्राथमिक और माध्यमिक शाला का औचक निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने यह शिक्षक बनते हुए छात्रों को प्रश्न हल करने के साथ की तरफ से अपनी संबंधित परेशानियों को दूर करने की टिप्स दी।
कलेक्टर श्रीमती माथुर ने छात्रों को सुझाव देते हुए कहा कि आप सभी एक पेज पेज प्रतिदिन लिखें जिससे न केवल आपकी हैंडराइटिंग में सुधार होगा अपितु जिस विषय को आप लिख लिख रहे हैं, उसे याद रखने के लिए स्मरण शक्ति भी बढ़ती हैं।
समूह संचालक को लताड़~~
कलेक्टर ने स्कूल में बना रहे हैं भोजन को स्वयं खाकर उसका स्वाद लिया। भोजन गुणवत्ता हैं होने के चलते कलेक्टर श्रीमती माथुर ने समूह संचालक को लताड़ लगाते हुए शिक्षकों पर भी नाराजी व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों को दिए जाने वाला भोजन मेन्यू अनुसार के साथ गुणवत्तापूर्वक हे या नहीं यह संस्था की जिम्मेवारी है। विधुराम संबंधित समूह को हटाने एवं उसे खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
स्वास्थ विभाग~~सेजगांव के
स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान ओपीडी रजिस्टर, स्टॉक में रखी दवाई, उपस्थिति पंजी सहित अस्पताल का निरीक्षण किया तो चिकित्सक द्वारा ओपीडी संबंधित जानकारी सही इंद्राज नहीं करने के साथ ही स्टॉक रजिस्टर एवं उपस्थिति पंजी का संरक्षण नियम अनुसार नहीं किया जाना पाया गया। ग्रामीणों ने कैरेक्टर को शिकायत करते हुए बताया कि चिकित्सा रात्रि के समय ग्राम में निवास नहीं करते हैं, नियमित अस्पताल नहीं आते हैं जिससे मरीजों को उपचार के लिए सोंडवा या फिर नानपुर ले जाना पड़ता है।
कलेक्टर ने सेजगांव और फ़ड़तला के चिकित्सक एवं नस के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए।
इस दौरान तहसीलदार श्रीमती रानू माल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

