नवागत कलेक्टर ने किया पदभार ग्रहण



पदभार ग्रहण से पहले कलेक्टर पहुंची मालवाई मंदिर लिया आशीर्वाद
जिले में विकास की संभावनाओ को मिलकर मूर्तरूप देने का प्रयास करेंगे~श्रीमती नीतू माथर
आलीराजपुर~~2014 बैच की कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात कलेक्टर कार्यालय की विभिन्न शाखाओ के अधिकारीयो कर्मचारियों ने कलेक्टर का स्वागत किया।


पदभार ग्रहण करने के पूर्व कलेक्टर श्रीमती माथुर मालवाई स्थित मां चामुंडा मंदिर के दरबार में पहुंची और माता रानी का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान नवागत कलेक्टर ने जिले को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आलीराजपुर जिला शांत है,और इसमें विकास की बहुत अधिक संभावना है। संभावनाओं को मिलकर मूर्त रूप देने का प्रयास करेंगे।
 वही पलायन के संदर्भ में कलेक्टर ने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि पात्र लाभार्थियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़ कर  देकर पलायन को रोका जाय ऐसी कार्य योजना बनाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form