शिक्षक एसआईआर का कार्य भी करे और ई उपस्थिति की मार भी झेले--

वालपुर में शिक्षक संघ के सम्मान समारोह में बोले
एसआईआर जैसा महत्वपूर्ण कार्य शिक्षक के भरोसे तो दूसरी और ई उपस्थिति का झोल --राजेश वाघेला


आलीराजपुर--- एक तरफ शासन एस ए आर जैसी महत्वपूर्ण कार्य को शिक्षकों के द्वारा करवा रही है वहीं दूसरी ओर शिक्षक की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए ई उपस्थिति जैसी व्यावहारिक कार्य प्रणाली को थोपा जा रहा है प्रशासन को यह विचार करना चाहिए कि ई उपस्थिति में आ रही व्यवहारिक परेशानियों के साथ दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में छोड़ने पकड़ते मोबाइल नेटवर्क,डाटा प्रोटेक्शन,ओटीपी के होती जालसाजी शिक्षकों के लिए की उपस्थिति परेशानियों का कारण बन रही है ।


उक्त विचार एनएमओ पीएस प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर  हायर सेकेंडरी स्कूल संकुल केंद्र बालपुर में अपने सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहे।
कर्मचारी नेता राजेश और वाघेला ने नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठ एवं ऑपीएस हमारा अधिकार है। हम इसे लेकर रहेंगे। इसके साथ ही कर्मचारी नेता वाघेला ने उपस्थित शिक्षकों को आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी हर व्यावहारिक समस्याओं के लिए में हक की लड़ाई लड़ने में आपके साथ हूं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हैं नरगांव ने कहा कर्मचारियों को अपने अधिकार एवं कर्तव्य के प्रति हमेशा सजक रहना चाहिए। वहीं प्रांतीय शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री मेहताब मंडलोई  और सरदार सिंह डावर ने  कहा कि हमारे जिले के कर्मचारी नेता राजेश वाघेला को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। इससे यह बात साबित हो जाती है कि कर्मचारी नेता वाघेला के नेतृत्व में हमारी मांगों और समस्याओं का समाधान होगा।
इस दौरान संकुल प्राचार्य हिरमल नरगावा,कर्मचारी संघ के वरिष्ठ शिक्षक रतन सिंह डावर, मगन सिंह चौहान रेम सिंग सोलंकी, निस्तार क्लेश सरदार सिंह डावर, नारायणसिंह जमरा बुधमसिंह खरत,जेरामसिंह रावत,अमरसिंह चौहान,लालसिंह सोलंकी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक संघ के पदाधिकारी के साथ शिक्षक उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form