कांग्रेस नेता महेश पटेल ने सहायक आयुक्त को लिखा पत्र, करो संजय परवाल को निलंबित
जनजातीय विभाग में होती गंभीर लापरवाही एवं लगातार आती अनियमित की शिकायत
आलीराजपर--- जनजाति कार्य विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त पर अनियमितता, अवस्थाओं और बड़े पैमानों पर होते भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगाते हुए आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महत्व पटेल ने मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र भेज कर जांच करवा कर निलम्बित करने की मांग की है।
कांग्रेस नेता पटेल ने अपने लगाए आरोपो संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जिले में संचालित कन्या शिक्षा परिसरों व छात्रावासों की स्थिति अत्यंत खराब होने की जानकारी समय-समय पर आती रही है। कट्ठीवाड़ा कन्या शिक्षा परिसर में भोजन में कीड़े व घुन पाए जाने और 53 छात्रों के बीमार होने की घटना भी इन्हीं के कार्यकाल में सामने आई है। पत्र में मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा पहली की छात्रा दीप माला की बीमारी के बाद समय पर उपचार न मिलने से मृत्यु होना तथा कक्षा नवी के छात्र हेमराज ने छात्रावास में प्रताड़ना के कारण आत्महत्या करने, कक्षा दूसरी की छात्रा कृतिका बघेल की छात्रावास में संदिग्ध स्थिति में मृत्यु तथा 6 घंटे बाद भी विभागीय अधिकारियों के मौके पर नहीं पहुंचाना जैसे कई सवाल आश्रम छात्रावासों की संचालन व्यवस्था में बरती जा रही लापरवाही को लेकर खड़े होते हैं।
लाखो की वसूली-- कांग्रेस नेता पटेल ने छात्रावास और आश्रमों की पद स्थापना, संचालन, एरियर एवं प्रभार संबंधी मामलों में बड़े पैमाने पर अवैध वसूली की जा रही है। इसके साथ ही मार्च अप्रैल महीने माह में आश्रम छात्रावास खाली होने के बावजूद 100% छात्रवृत्ति वितरण करना कहीं सवालों को जन्म देता है।
एक से ज्यादा प्रभार---
अपने शिकायती पत्र में नेता पटेल ने जनजाति विकास के प्रभारी साहित्य आयुक्त संजय परवल पर एक से अधिक पद का प्रभाव होने की जानकारी देते हुए बताया है कि मूल रूप से जिला उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य के रूप में पदस्थ संजय परवल के पास माध्यमिक शिक्षा मंडल समन्वयक जिला खेर परिसर के आहरण वितरण अधिकारी आईडीपी परियोजना प्रशासक सहित कई अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां उनके पास है ऐसे में विभाग विभागो के निर्णय की पारदर्शिता और वित्तीय नियंत्रण को लेकर भी गंभीर सवाल उठाते रहे हैं।

