आजादनगर पुलिज़ ने 4 चोरियो के आरोपियों को धरा--

आजादनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 4 चोरियो के आरोपी धराये
चोरी की चांदी बेच खरीदी बोलेरो वाहन किया जप्त 


आलीराजपुर-- आजाद नगर पुलिस ने पिछले चार माह में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक ग्रहों को पकड़ कर चार घरों में हुई चोरियों के 3 आरोपियों  को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपियों से चोरी किये चांदी के आभूषण बेच कर खरीदी बोलेरो वाहन को भी पुलिस ने जप्त किया है।


 आजाद नगर थाना क्षेत्र में पिछले तीन-चार महीने से एक संगठित चोर गिरोह के द्वारा लगातार योजनाबद्ध तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देते है जो पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था।


पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार चोरी के वारदात करने के तरीके से किसी संगठित गिरोह के शामिल होने की आशंका के चलते पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल एवं जोबट एसडीओपी रविंद्र राठी के दिशा निर्देशन में आजाद नगर थाना प्रभारी शिवराम तरोले के नेतृत्व में टीम का गठन कर जल्द ही वारदात करने वाले आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए।
 इस पर थाना प्रभारी शिवराम तरोले ने  घटनाओं का अंजाम देने के तौर तरीकों का समझा एवं अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के बाद तीन युवको को संदिग्ध स्थिति में पाया गया,जिन्हें हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी की वारदातों में सम्मिलित होने की बात स्वीकार की।
रमेश पिता मानसिंह भील निवासी बड़ी जुवारी,जाहिंग पिता दिता डामोर निवासी अमनकुआ ऒर  नाबालिंग आरोपी निवासी बड़ी जुवारी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह रात्रि में सुनसान स्थान को लक्ष्य बनाने के साथ घरों एवं दुकानों की कमजोरी सुरक्षा का फायदा उठाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। गिरफ्तार आरोपीयो के कब्जे से पुलिस द्वारा लगभग 2 किलो चांदी बरामद की गई तथा चोरी किए गए आभूषणों को बेच खरीदी गई एक बोलेरो वाहन भी पुलिस ने जप्त की।
आरोपियों द्वारा संगठित तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देने के चलते इन आरोपियों का नेटवर्क अन्य जगत तक फैला हुआ हो सकता है, इसके चलते पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है।
इस कार्यवाही में आजाद नगर थाना प्रभारी शिवराम तरोले, ,सहायक उप निरीक्षक तिलकराज पवार,सहायक उप निरीक्षक दिनेश नरगावे,सहायक उप निरीक्षक भूपेंद्र नायक, प्रधान आरक्षक साइबर सेल दिलीप चौहान, प्रधान आरक्षक जावसिंग, आरक्षक प्रदीप मुकेश विजय एवं भारत का सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form