जोबट की घटना पर जयेस ने सौपा ज्ञापन--

जोबट की घटना को लेकर जयेस ने दिया एसपी को ज्ञापन


दुष्कर्म और धर्मान्तरण के आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही,घरो पर चलाये बुलडोजर--अरविंद कनेश
आलीराजपर--- दो नाबालिग आदिवासी किशोरीयो के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने एवं धर्मांतरण करने का दबाव बनाने के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने एवं उनके घरों पर बुलडोजर कार्रवाई करने के लिए जयस जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक के नाम का ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौपा।


 सौंपे गए ज्ञापन की जानकारी देते हुए जयस जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश ने बताया कि जिले के जोबट थाना क्षेत्र में दो नाबालिग आदिवासी किशोरी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने एवं जबरन धर्मांतरण करवाने का बहुत ही गंभीर मामला सामने आया है। आरोपियों ने किशोरियों के साथ गाली गलौज करते हुए उनके साथ मार पीट भी की एवं जान से मारने की धमकी दी गई है। जोबट पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं में घटना के तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है, जिनमें से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। जिसे भी तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
जयस नेता कनेश ने बताया इस प्रकार की कोई भी घिनोनी घटना भविष्य में घटित ना हो, इसके लिए तीनों आरोपियों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार से अन्य कोई इस तरह की वारदात को अंजाम न दे सके।
जयस नेता ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा है कि पुलिस प्रशासन त्वरित कार्रवाई करें अन्यथा जयस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान विजय कनेश, आशु भयडिया, गिरधारी दादा, मुकेश बंदोडिया, भुरू मंडलोई, नानसिंह चौहान, बलवंत चौहान, सोनू चौहान, विक्रम भिंडे, जेलू जमरा, अर्जुन जमरा, मनीष जमरा अंकित किराड़, राकेश भिंडे, प्रदीप भिंडे, देवी सिंह, सुरेश, राम सिंह, धर्मेंद्र रावत, दिलु रावत सहित बड़ी संख्या में जयस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form