आदिवासियों की समस्याओं को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन--



आदिवासी विकास परिषद के तत्वावधान में हुआ विशाल सम्मेलन
जल जमीन और जंगल पर आदिवासीयो का अधिकार--महेश पटेल


आलीराजपर--- आदिवासी समाज के सवैधानिक अधिकारों,विकास और न्याय सहित अन्य कई माँगो को लेकर   आदिवासी विकास परिषद के बैनर तले स्थानीय बसस्टैंड पर नेता महेश पटेल के नेतृत्व में विशाल सभा का आयोजन किया गया, जिसमे नेता पटेल ने सरकार पर तीखे हमले बोलते हुए कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया।
सभा के पश्चात उमड़ी भीड़ विशाल रैली के रूप में शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई टंट्या मामा चौराहे पहुँची, जंहा टंट्या मामा की प्रतिमा पर माल्यर्पण करने के पश्चात 10 सूत्रीय माँगो का ज्ञापन एसडीएम को सौपा।


अपने आक्रमक तेवरों के लिये पहचाने जाने वाले कांग्रेस के नेता महेश पटेल ने सभा को आक्रमक तेवरो के साथ सम्बोधित करते हुए सरकार पर तीखे हमले बोले।


 कांग्रेस नेता महेश पटेल ने कहा है सरकार आदिवासी मुद्दों पर मोहन है लेकिन अब समाज चुप नहीं बैठेगा और अपनी आवाज पूरे प्रदेश और देश तक पहुंचाएगी जल जंगल और जमीन पर बोलते हुए कहां की यह आदिवासी समाज का जन्मसिद्ध अधिकार है और अगर सरकार इन अधिकारी को छीनने का प्रयास करेगी तो संघर्ष और तेज होगा।
अपने उद्बोधन में पटेल ने कहां की नर्मदा किनारे बसे परिवारों को उजाड़ कर कंपनियों को जमीन देना आदिवासी समाज के संवैधानिक अधिकारों का खुला उल्लंघन है। सरकार उद्योगपति की सुनती है, लेकिन आदिवासियों की नहीं।डाबडी क्षेत्र में चूना पत्थर कंपनियों को दी जा रही भारी पुलिस सुरक्षा को अन्याय पूर्ण और किसान विरोधी कर देते हुए कहां है कि कंपनियों को सुरक्षा और किसानों पर दबाव की नीति अब स्वीकार नहीं होगी। ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया बिना ग्राम सभा की अनुमति और बिना स्पष्ट जानकारी के की जा रही है। डाबडी क्षेत्र में चूना पत्थर अधिग्रहण पर पूर्ण रोक लगाने के साथ कंपनियों को दी गई पुलिस सुरक्षा वापस ले।
मंत्री पर लगाया आरोप-- प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता महेश पटेल ने कहा है कि वह विधानसभा से विभाग के सवालों से बचने के लिए विधानसभा से भागते हैं।
हेलमेट पहनो-- अपने उद्बोधन में मोहित पटेल ने पुलिस अधीक्षक के हेलमेट पहनने को लेकर किया जाए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए आम लोगों से अप अल की है कि वह दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें हेलमेट आपको सुरक्षा प्रदान करता है।
क्या है ज्ञापन में--
किसानों को समय पर खाद–बीज की उपलब्धता,नर्मदा किनारे हटाने के आदेशों पर रोक, निवासरत परिवारों को वनाधिकार पट्टे छात्रावासों और शिक्षा व्यवस्था में सुधार
,आंगनवाड़ी और मध्यान्ह भोजन में पारदर्शिता,मनरेगा में पक्के निर्माण कार्य और मजदूरी के लंबित भुगतान,स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता से रोजगार,खदान नीलामी पर रोक और आदिवासी क्षेत्रों में कंपनियों की मनमानी पर नियंत्रण
जैसे प्रमुख मुद्दों को लेकर एसडीएम तपिस पांडे को ज्ञापन सौंपा।
सभा को धार लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी राधेश्याम मूवेल,  युवा नेता अर्जुन बघेल तथा आदिवासी विकास परिषद की जिला अध्यक्ष अंगर सिंह चौहान सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form