ऑपरेशन हेलो--59 मोबाइल मिले--

पुलिस के ऑपरेशन हेलो अभियान से मिले 69  मोबाईल


आलीराजपर---  जिला पुलिस की सेवा, सुरक्षा और सहयोग करने के वादों  के बीच ऑपरेशन हेलो के माध्यम से चलाएं अभियान में 69 लोगों के गुम हुए मोबाइल को ढूंढ कर उनके मालिकों तक पहुँचाया है।


पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह ने कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता मैं जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल गुम होने संबंधित थानों में आए आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल टीम को गुम हुए मोबाइल को तलाश करने के निर्देश दिए। जिसके चलते विभिन्न कंपनियों के कुल 69 मोबाइल फोन जिनकी कुल कीमत लगभग 8 लाख 97हजार है, बरामद किए गए हैं।


 बरामद किए मोबाइल को पुलिस कंट्रोल रूम में  पुलिस अधीक्षक रघुवंशसिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल की उपस्थिति में एक कार्यक्रम के माध्यम से आवेदकों के आवेदन पत्र के सत्यापन के पश्चात उनके घूमे हुए मोबाइल सौपे गए। 
अपने घूमे मोबाइल मिलने से  प्रसन्नचित लोगों ने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए हेलो अभियान की प्रशंसा की।
उल्लेखनीय है कि जिला पुलिस की साइबर टीम ने ऑपरेशन नाम से विशेष अभियान आरंभ किया था जिसके अंतर्गत पूर्व में भी लगभग 872 से ज्यादा गुम हुए मोबाइल को ढूंढ कर उनके आवेदकों को लौटाया जा चुके हैं।
पुलिस के इस अभियान में प्रधान आरक्षक दिलीप चौहान आरक्षक प्रमोद, राहुल तोमर, आरक्षक नागर सिंह सोलंकी के साथ जिले के थानों के साइबर मित्रों का सराहनीय सहयोग रहा।
ये बोले जिम्मेदार-- जिला पुलिस आम लोगों से अपील करती है कि
मोबाइल फोन घूम होने की स्थिति में अपने नजदीकी थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाये, जिससे त्वरित कार्रवाई हो सकेगी
 वही भारत सरकार के संचार साथी  एप का भी उपयोग करें।
रघुवंशसिंग पुलिस अधीक्षक आलीराजपुर।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form