लवजेहाद के आरोपी को नगर परिषद ने चस्पा किया नोटिस
आवासिया पट्टे का किया दुरुपयोग,लगाई शटर, उठाया किराये पर--
आलीराजपुर---पिछले दिनों हुए जोबट दुष्कर्म मामले के आरोपी को शासन से मिले आवासीय पट्टे के शर्तों के उल्लंघन करने के चलते नगर परिषद ने नोटिस चस्पा करते हुए 3 दिनों में जवाब मांगा है।
क्या है मामला--दरअसल जोबट के वार्ड क्रमांक 13, जवाहर मार्ग निवासी एहमद मिया पिता हुसैन मियां को जोबट नगर परिषद द्वारा पट्टा अधिनियम 1984 के अंतर्गत वर्ष 1998 में आवासीय उद्देश्य को ले कर आवासीय पट्टा जारी किया गया था। जिस पर पट्टाधारक ने पटरे का टिन सेट एवं शटर लगा कर किराये पर उठा दी । उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हुए जोबट दुष्कर्म मामले में पट्टा धारक के शामिल होने के चलते नगर परिषद को एक शिकायती पत्र मिलने के बाद नगर परिषद ने सर्वेक्षण दल को वस्तुस्थिति जानने भेजा था। दल ने मौके पर शासन की आवासीय पट्टे के शर्तों का उल्लंघन करने का मामला देखा। जिस पर नगर परिषद की टीम ने मौके पर जाकर नोटिस चस्पा करते हुए 3 दिनों में जवाब देने का कहा है।चस्पा किये नोटिस अनुसार जवाब नही देने पर आवासीय पट्टा अधिनियम के उल्लंघन करने पर पट्टा निरस्त करने की कार्यवाही की जाएंगी।
क्या बोले जिम्मेदार-- नगर परिषद को एक शिकायती पत्र में पट्टा धारक द्वारा आवास पट्टा अधिनियम के शर्तो के उल्लंघन का मामला सामने आने पर नोटिस दे कर 3 दिनों में जवाब मांगा गया है।
सन्तोष राठौड़, सीएमओ नगर परिषद जोबट।
